मधुबनी, सितम्बर 12 -- बिस्फी । बलहा पंचायत के बलहा गांव के पूर्वी भाग में एक पुलिया के पास मिले शव को लेकर बिस्फी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। केस मृतक मो आफताब की मां शहनाज खातून के आवेदन पर दर्ज की गयी है। दर्ज अप्राकृतिक मौत के मामले में बताया गया है कि उसका बेटा आफताब इन्दौर में रहता था। 4 सितम्बर की रात वह गांव से पूरब पुलिया पर सोया था।सोने के क्रम में वह पुलिया से नीचे गिर गया।जिससे उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...