गया, मार्च 17 -- फोटो,, चेक देते बीडीओ व मुखिया की रैप पर। आमस, एक संवाददाता। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पथरा गांव के युवक प्रदीप कुमार की मां को बीडीओ नीरज कुमार राय व मुखिया मनोज यादव ने सोमवार को 20 हजार रुपये का चेक दिया। बीडीओ व मुखिया पर नजर पड़ते ही जवान बेटे को खो चुकी मां लालो देवी दहाड़ उठी। उसकी दहाड़ से बीडीओ, मुखिया व मौजूद लोगों के आंखों में भी आंसू आ गए। बता दें कि गुरुवार को लेंबुआ गांव के पास जीटी रोड उतरी लेन पर सड़क हादसे में संजय यादव के पुत्र सतीश व महेंद्र गुप्ता के पुत्र रंजित कुमार की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल संजय यादव के मंझला पुत्र प्रदीप तीन दिनों तक मगध मेडिकल गया में जीवन और मौत से जूझने के बाद रविवार को दम तोड़ दिया था। तीनों एक बाइक से मदनपुर से घर लौटने के दौरान मालवाहक टेलर के ...