भदोही, दिसम्बर 17 -- भदोही, संवाददाता। जिला उपभोक्ता आयोग ने पर्सनल एक्सीडेंट बीमा क्लेम से संबंधित धनराशि का चेक मृतक की नामिनी पत्नी श्यामा देवी को सौंपा। आयोग से गुहार के बाद पीड़िता को न्याय मिला। बुधवार को चेक मिलने पर उनकी आंखें भर आईं। आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया कि श्यामा देवी पत्नी स्वर्गीय सुशील कुमार मिश्रा, निवासी बालीपुर, पोस्ट जंगीगंज, भदोही ने 12 सितंबर 2024 को टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, शाखा सिगरा, वाराणसी के विरुद्ध आयोग में वाद दाखिल किया था। दोपहिया वाहन स्वामी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बावजूद बीमा कंपनी द्वारा मृतक की नामिनी पत्नी को पर्सनल एक्सीडेंट क्लेम का भुगतान नहीं किया जा रहा था। वाद में कंपलसरी पर्सनल एक्सीडेंट बीमा की धनराशि Rs.15,00,000, दिनांक 16 जून 2024 से ब्याज, मानसिक एवं श...