गिरडीह, जून 11 -- गिरिडीह। सरकार और बैंक कई ऐसी योजनाएं चलाती है जिसमें चंद रुपए में किसी भी व्यक्ति का परिवार सुरक्षित हो सकता है। ऐसी ही योजना भारतीय स्टेट बैंक की निजी दुर्घटना योजना है। इसमें महज एक हजार रुपए सालाना जमाकर 20 लाख का बीमा लोग प्राप्त कर सकते हैं। ऐसी ही योजना का लाभ कोलडीहा निवासी उमेश्वर की पत्नी दुलारी देवी को मिला है। दरअसल, उमेश्वर एसबीआई बदडीहा के खाताधारी थे और उन्होंने यहां से निजी दुर्घटना बीमा ले रखा था। इसके लिए उन्होंने एक हजार रुपए जमा भी किया था। पिछले दिनों दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मृतक की पत्नी ने शाखा को दी। बीमा का क्लेम हुआ और चंद माह में ही मृतक की पत्नी को 20 लाख का भुगतान मिल गया। यह भुगतान मंगलवार को शाखा में ही आयोजित एक सादे समारोह में बैंक के रिजनल मैनेजर मनीष कुमार सिन्हा के हा...