दरभंगा, दिसम्बर 7 -- केवटी। स्थानीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने शनिवार को पचाढ़ी गांव के पीतांबर चौपाल के पुत्र मृतक देवेंद्र चौपाल (23) की पत्नी चांदनी देवी को परिवारिक लाभ मद से 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अन्य मिलने वाली संभावित राशि शीघ्र दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर बीडीओ चन्द्र मोहन पासवान तथा प्रमुख प्रतिनिधि अशोक पासवान आदि उपस्थित थे। चार अग्निप्रीड़ित परिवारों को चेक सिंहवाड़ा। अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ नेहा कुमारी ने चार अग्निप्रीड़ित परिवारों को तात्कालिक सुविधा के तहत 12012 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। रामप्रवेश यादव एवं उनकी तीनों पुत्रवधू कविता देवी, प्रीति देवी एवं भारती देवी सहायता राशि का चेक लेने के लिए अंचल कार्यालय पहुंची थी। मालूम हो कि गत पांच ...