अररिया, दिसम्बर 31 -- बथनाहा, एक संवाददाता बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव निवासी एक युवक की बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनापुर पंचायत वार्ड संख्या-11 निवासी मोहम्मद हबीब के 21 वर्षीय पुत्र मो. महबूब के रूप में हुई है। घटना के बाद जैसे ही युवक का शव गांव पहुंचा, पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार मो. महबूब पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में हाइवा ट्रक चालक के रूप में कार्यरत था। बीते 25 दिसंबर को हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। पिता गांव में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की असमय मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। शव प...