हापुड़, अप्रैल 24 -- नगर पालिका परिषद के परिसर में बुधवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट के लिए मौन कर मृतकों के परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की। चेयरमैन विभू बंसल ने कहा कि कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। जो सैलानी कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए थे, उनके धर्म पूछ कर गोली मार दी गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवादियों को जड़ से मिटाने का काम करेगी। जिससे कोई भी आतंकी देश में न तो घुसने की कोशिश करे ओर न ही आंख उठाने की कोशिश करेगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, सभासद शिव कुमार शर्मा, प्रदीप तेवतिया, कर निर्धारण अधिकारी ऋचा श्रीवास्तव, अंकुर गहलौत, शैलेंद्र गौड़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...