रामपुर, मई 18 -- सांसद मोहिबुल्लाह नदवी शनिवार को टांडा हादसे में शिकार हुए लोगों के जनाजे में शामिल हुए। इस दौरान सांसद ने मरहूम के लिए मगफिरत को दुआ कराई। टांडा लालपुर रोड पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार डंपर ने चार लोगों को कुचल दिया था। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। शुक्रवार को सांसद मोहिबुल्लाह नदवी दोनों के जनाजे में शरीक हुए। सांसद नदवी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से बात कर तेज रफ्तार चलने वाले डंपरों पर अंकुश लगाने की मांगती है। उन्होंने दोनों परिवारों को जिला प्रशासन से मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...