आगरा, अप्रैल 26 -- बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। शुरुआत आगरा के आरबीएस कॉलेज के कृष्णपाल सिंह ऑडिटोरियम से हुई। समापन कॉलेज परिसर में राजा बलवंत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने मोमबत्तियां और भारतीय ध्वज लेकर एकजुटता के साथ मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सुवराज अम्बरीश पाल सिंह, प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर सीमा भदौरिया, प्रो. ए.एन. सिंह, प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, प्रो.पायल गर्ग, डॉ. पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...