गढ़वा, जून 1 -- रमना। विधायक अनंत प्रताप देव शनिवार को सिलीदाग पंचायत के बीवाटीकर गांव का दौरा कर मृतका सुनीता देवी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहायता प्रदान किया। साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विदित हो कि अजय उरांव की 25 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी की मौत शुक्रवार की अहले सुबह सर्पदंश के कारण हो गई थी। मौके पर थाना प्रभारी आकाश कुमार, मुखिया अनिता देवी, झामुमो नेता रोहित वर्मा, मुन्ना गुप्ता, मुन्ना पासवान, रामचंद्र राम, अनुज चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...