गिरडीह, सितम्बर 27 -- गावां,प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को तेज हवा के साथ मूसलाधार वर्षा से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान कई स्थानों पर पेड़ धरासाई हो गए। वहीं सड़क पर जल जमाव हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। वर्षा के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटना हिंदी के भवन पर सागवान का पेड़ गिर गया। जिससे भवन का छज्जा को काफी नुकसान पहुंचा है। वर्षा के कुछ दिन पूर्व विद्यालय में अवकाश हो जाने के कारण बच्चे घर चले गए थे। जबकि पंसस प्रतिनिधि सुनील दास, प्राधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार एवं जनार्दन कुमार साहा आदि विद्यालय में ही रुके हुए थे। उन्होने कहा कि जोरदार आवाज के साथ पेड़ विद्यालय भवन पर गिर गया। वहीं किशनपुर के पास सड़क पर विशाल पेड़ गिर जाने से पटना पिहरा पथ का आवागमन बन्द हो ...