बेगुसराय, जून 30 -- मंझौल। अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में सोमवार की शाम को मूसलाधार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी एवं उमस से राहत मिली। चिलचिलाती धूप,भीषण गर्मी एवं उमस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा था। नमी के अभाव में खरीफ फसलों की बुवाई बंद हो गई थी। बुवाई किए गए फसलों के जर्मिनेशन में भी समस्या उत्पन्न हो रही थी। गन्ना, घास हरी सब्जी, आम समेत तमाम खरीफ फसल को वर्षा से काफी लाभ पहुंचा है। बारिश खरीफ फसलों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। मूसलाधार वर्षा से किसानों ने काफी खुशी है तथा जनजीवन में भी राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...