बिजनौर, जुलाई 12 -- धामपुर। आसपास हुई जोरदार बारिश से नगर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। सड़कों पर 1 से 2 फीट तक पानी बहने लगा, जिससे कई दुकानों में पानी घुस गया और दुकानदारों को मजबूरन दुकानें बंद करनी पड़ीं। मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों ने राहत महसूस की। बारिश के चलते बच्चे जलक्रीड़ा में मशगूल हो गए। तेज बारिश और काली घटा के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चले और लोगों ने अपनी गाड़ियों की लाइटें ऑन कर लीं। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। उन्हें उम्मीद है कि अच्छी बारिश से उनकी फसलों को फायदा होगा। हालांकि, नगर की सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...