संभल, सितम्बर 2 -- चन्दौसी। दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर में कई मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए। बिसौली गेट में सड़क किनारे खड़ी कारों पर दीवार गिर गई जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि गांव भुलावई में तालाब का पानी घरों में घुस गया। भारत से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार से हो रही बूंदाबांदी ने रात में मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया । रात भर बारिश होती रही । सोमवार की सुबह भी बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया। करीब 5:00 बजे बारिश थमी तो लोगों ने कुछ राहत की सांस ली । इस दौरान शहर के अधिकतर मार्ग जलमग्न हो गए। शहर के स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड, सीकरी गेट, बिसौली गेट, मुरादाबाद गेट आदि में जल भराव हो गया। शहर में जाने के लिए लोगों को जल औरों के बीच से गुजरना पड़ा। अधिक पानी होने के क...