फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 24 -- कायमगंज । रविवार देर शाम 8.20 बजे आसमान पर घिरे बादलों और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। कुछ ही देर में मूसलाधार बारिश से नगर के नाले नालियां उफना गई। लगभग डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया। नगर के मुख्य मार्गो के अलावा गलियों में बाढ़ सा नजारा देखने को मिला। कोतवाली परिसर, मुख्य चौराहा, ट्रांसपोर्ट, शिवाजी की मूर्ति, बजरिया, सधवाडा, जटवारा रोड, भूसा मंडी चौराहा पर घुटनों तक पानी भर गया। लोगों की बाइकें पानी में बंद हो गईं। कई दुकानों में पानी घुस गया। लगभग 10 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश से बाजार में सन्नाटा छा गया। लोग अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए। कई युवा अपनी बाईकों और पैदल सड़कों पर घूमकर बारिश का लुत्फ उठाते दिखे। बारिश से तापमान में भी एकाएक गिरावट आ गई। लोगों...