गिरडीह, जुलाई 30 -- तिसरी, प्रतिनिधि। मूसलाधार बारिश की वजह से तिसरी प्रखंड के ककनी गांव की नदी का बांध टूट गया है जिससे पानी के तेज प्रवाह ने रास्ता बदल लिया है और रैयती जमीन पर लगी फसल की ओर नदी के पानी का प्रवाह होने लगा है। जिसके कारण ककनी गांव के किसानों का लगभग एक सौ एकड़ जमीन और इसमें लगी फसल बर्बाद हो गई है। वहीं नदी के पानी की गति व धारा से रैयती जमीन कट कर बर्बाद हो गई है जिससे गांव में तबाही मच गई है। फसल बर्बाद होने और गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ रैयती जमीन में नदी का जलप्रवाह होने से गांव के किसान काफी चिंतित हैं। यहां के किसानों ने आरोप लगाया है कि गांव के तथाकथित लोगों ने नदी की जमीन का जबरन अतिक्रमण कर लिया है। यही नहीं नदी के गार्डवाल के अंदर वाली जमीन को भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण नदी ने अपना रास...