लातेहार, जून 19 -- लातेहार, हिटी। मंगलवार कि देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लातेहार जिला मुख्यालय के बाजारटांड़, बेरहाटांड़, चंदनडीह, माको, अंबाकोठी समेत कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर भी पानी जमा दिखाई दिया। वहीं शहर के नीचले इलाकों के खेतों में पानी लबालब भर गया,जबकि औरंगा नदी ,तुबेद नदी,जयत्री नदी समेत कई जलशयों में का जलस्तर भी बढ़ा हुआ दिखाई दिया। इधर शहरी क्षेत्रों में नालियों की समुचित साफ-सफाई नहीं होने के कारण कई लोगों के घरों में भी बारिश प्रवेश करने की सूचना मिली। जबकि समाहरणालय परिसर के बाहर एक सूखा पेड़ गिर गया। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई। बारिश के कारण शहर और कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रही। वहीं बारिश के कारण सड़कों पर लोगों की...