मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बीते तीन-चार दिनों के बाद मुंगेर के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार की आधी रात के बाद हल्की बूंदाबांदी की शुरुआत हुई, जो बुधवार की सुबह होते-होते भारी वर्षा में बदल गई। अहले सुबह से लेकर करीब 9:00 बजे सुबह तक झमाझम बारिश होती रही, जिससे शहर और आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार मंगलवार को मुंगेर में जिले में सबसे अधिक 24.6 मिमी भी वर्षा हुई। इसके साथ ही मंगलवार को दिन भर रुक-रुक कर हल्की वर्षा होती रही। फिर शाम 4:00 बजे के आसपास जमकर वर्षा हुई। आसमान में पूरे दिन काले घने बादल छाए रहे और हल्की पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलती रहीं। बारिश के कारण शहर के नीचले इलाके में कुछ समय के लिये जलजमाव देखने को मिला। स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर: जिले म...