बांका, अगस्त 4 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता सावन माह में चहुंओर लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रविवार को सुबह और शाम जमकर मूसलाधार बारिश हुई। जिससे चारो तरफ जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शंभूगंंज की मुख्य पथ पर करीब 5 सौ मीटर लंबी दूरी तक पूरा बाजार तालाब में तब्दील हो गया। सड़क किनारे कुछ दुकानदारों के दुकान में पानी प्रवेश कर गया। लेकिन जलजमाव की समस्या से बाजार वासियों को निजात नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा क्षेत्र के कई गांवों में बरसाती पानी ने डेरा जमा लिया है। यहां तक कि कुछ घरों के आंगन में भी जलजमाव की स्तिथि बन गई है। क्षेत्र की नदियां पहले से लबालब है। लगातार बारिश से नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ गया है। फिलहाल लोहागढ़ नदी और गंगटी से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकि प्राचीन बदुआ नदी का जलस्तर ...