चतरा, सितम्बर 17 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। पिछले सप्ताह से लगातार बारिश के कारण प्रखंड के सिमरिया खुर्द निवासी दो सहोदर भाई मो0 अताउल्लाह और मो0 सैफुल्लाह पिता स्व, काजिम मियां गका खपरैल मकान गिर जाने से परिवार को काफी परेशानी हो रही है। मकान गिरने से कई आवश्यक सामग्री दब गया। दोनों भाई एक ही मकान में अलग-अलग हिस्से में रहते थे। बरसात के दिनों में मकान गिरने के बाद उन लोग दूसरे घर में सरन लिए हुए हैं। परिवार के पास आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से उचित सहयोग करने के साथ अबुआ आवास की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...