देहरादून, नवम्बर 4 -- देहरादून। नगर निगम के सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक अध्यक्ष और सचिव पद के लिए 9 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। मंगलवार शाम चार बजे तक नामांकन पत्र ले सकते हैं। उधर एक यूनियन ने मांग की है कि नियम के तहत वही कर्मचारी चुनाव लड़ें जो सफाई कर्मचारी के मूल पद पर तैनात हैं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि गाइडलाइन का सभी को पालन करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...