हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार। यूसीसी में रजिस्ट्रेशन के बाद मूल निवास का दर्ज मिलने की अफवाह को सीएम धामी ने सिरे से नकार दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी को लेकर बहुत सी भ्रांतियां फैलाई जा रही है। जिसे लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। उन्होंने यूसीसी में रजिस्ट्रेशन पर मूल निवास मिलने की बात को पूरी तरह से निराधार बताया। इस मौके पर लोगों को उन्होंने यूसीसी के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की मांग पर ही ये ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। बहुत जल्द ही अन्य विश्वविद्यालय में इस तरह की परिचर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जातिगत जनगणना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...