कोटद्वार, अप्रैल 23 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोटद्वार महाविद्यालय की इस वर्ष की मूल अंक तालिका में त्रुटि पाए जाने पर रोष व्यक्त किया है। इस संबध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने कालेज इकाई अध्यक्ष सौरभ रावत के नेतृत्व में बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विवि की ओर से छात्रों को भेजी गई मूल अंकतालिकाओं में कई गलतियां हैं, जिन्हें सही करना आवश्यक है। कहा कि अंकतालिकाओं में त्रुटियों के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की ओर से इस संबध में आधिकारिक नोटिस निकाला जायेगा, जिसके बाद छात्र छात्रों की अंकतालिकाएं विश्वविद्यालय भेजी जायेंगी। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि इस संबध में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो परिषद आ...