पौड़ी, मार्च 28 -- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के दूसरे दिन भी परीक्षक और अंकेक्षक नदारद रहे। मूल्यांकन को लेकर पौड़ी जिले में तीन केंद्र बनाएं गए हैं। जिसमें राइंका कोटद्वार, जीजीआईसी श्रीनगर और जीजीआईसी पौड़ी शामिल है। पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी डीसी गौड़ ने बताया कि मूल्यांकन के दूसरे दिन गुरुवार को भी 42 परीक्षक और 37 अंकेक्षक नदारद रहे। इनसभी से अनुपस्थित रहने को लेकर जवाब मांगा गया है। सीईओ के मुताबिक चुनाव ड्यूटी भी एक वजह हो सकती है। जवाब के बाद इस बाबत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन 10 अप्रैल तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...