गिरडीह, जनवरी 17 -- गावां, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से सीडीपीओ कार्यालय, गावां में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रुप से बीडीओ महेन्द्र रविदास उपस्थित रहे। शिविर के दौरान कुल 25 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का नामांकन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि नामांकन के आधार पर सभी पात्र लाभुकों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। ये उपकरण भारत सरकार की संस्था अलिम्को कंपनी की ओर से प्रदान किए जाएंगे, जिससे दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में सहूलियत मिल सकेगी। बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। ऐसे शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा ...