छपरा, सितम्बर 20 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक प्रखंड के सभी सीआरसी पर चल रहे प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के उत्तरपुस्तिका की जांच का निरीक्षण मशरक बीईओ रेशमी प्रकाश ने शनिवार को किया। इस दौरान कई सीआरसी पर अव्यवस्था के माहौल में चल रहे मूल्यांकन को गंभीरता से लेते हुए समन्वयक एवं संचालक को कड़ा निर्देश दिया। जांच के दौरान मध्य विद्यालय बड़वाघाट में 2:40 बजे पहुंची जहां एक भी बच्च नहीं मिला। विद्यालय में दो शिक्षक एवं एक प्रतिनियुक्त कुल 3 शिक्षक में सिर्फ एक शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित मिले । वहीं मध्य विद्यालय बहरौली पाण्डेय टोला में 6 शिक्षक थे जबकि बच्चे इक्के दुक्के । शिक्षकों ने बताया कि बारिश की वजह से उपस्थिति कम है । बीईओ ने छात्र शिक्षक उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति को लेकर सख्त निर्देश दिया। बुनियादी ...