नोएडा, जुलाई 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 सी स्थित रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी में मूलभूत सुविधा नहीं मिलने के कारण लोग परेशान है। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में बेसमेंट की हालत काफी खराब है। प्रबंधन से शिकायत करते हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होता है। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि लिफ्ट का ठीक से रखरखाव नहीं किया जा रहा है। सोसाइटी में लिफ्ट के अटकने की घटनाएं बढ़ रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था उचित नहीं है और सिक्योरिटी कैमरे कार्य नहीं कर रहे हैं। सोसायटी में कुत्तों का आतंक है, जोकि लोगों को प्रतिदिन काट रहे हैं और उन्हें निकाला नहीं जा रहा है। लोगों द्वारा उठाई गई समस्याएं प्रबंधन के ध्यान में लाई जाती हैं, फिर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। सोसाइटी में बेसमेंट की हालत अधिक खराब है, जिसके कारण लोगों को अ...