गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद के पसौंडा क्षेत्र स्थित रोशन विहार कॉलोनी में शुक्रवार को मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है पिछले छह महीनों से कॉलोनी की सड़कों की हालत जर्जर है और नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं। इससे करीब पांच हजार से अधिक लोग परेशान है। रोशन बिहार कॉलोनी में छह माह पहले सीवर लाइन डाली गई थी। जिसके बाद सड़क मरम्मत नहीं की गई। इसको लेकर शुक्रवार दोपहर को लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बहता है और दुर्गंध फैली रहती है। इसके अलावा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिससे शाम ढलते ही इलाके में अंधेरा पसर जाता है। स्थानीय निवासी मोहम्म...