रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- डोईवाला विधानसभा के बालकुंवारी क्षेत्र में रविवार को विधायक बृजभूषण गैरोला ने 18 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास और दो लाख रुपये से हुए मंदिर के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से कोई क्षेत्र अछूता न रहे। इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर माजरीग्रांट की प्रधान निशा देवी, जिला मंत्री राजकुमार राज, मंगल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप बस्सी, आयुष कुमार, विक्रम नेगी, हरविंदर कौर, रेणु देवी,रामकली, गगनदीप, बलदेव सिंह, सुरेश कुमार, खुशीराम रयाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...