बोकारो, फरवरी 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। कैंप टू स्थित टाउन हॉल सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने सोमवार को जिले में 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में डीइओ के अलावा सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक, बीडीओ, सीओ सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट शामिल थे। डीसी ने कहा कि जहां प्रश्न पत्र रहेगा, वहां किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो। सभी जगह सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न व उत्तर पुस्तिका रहेंगे, इसे सुनिश्चत करें। परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पर्याप्त रौशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था हो, ताकि परीक...