लखीसराय, अगस्त 19 -- कजरा,एक संवाददाता। लगभग एक लाख की आबादी एवं 30-35 गांवों को जोड़ने वाला कजरा क्षेत्र आज घोर प्रशानिक और राजनैतिक उपेक्षा का शिकार है। शिक्षा एवं बिजली विभाग का प्रखंड कार्यालय,वन विभाग,राजस्व कार्यालय,डाकघर एवं सोलर एनर्जी प्लांट सहित कई कार्यालयों के होने के बावजूद यहां पर एक राष्ट्रीयकृत बैंक एवं उसके एटीएम नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पर्व-त्योहार,शादी-विवाह एवं अन्य बड़े अवसरों पर पैसे निकालने के लिए सूर्यगढ़ा और लखीसराय जाना होता है,जिससे छिनतई आदि की घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन लोग लगभग तीस-पैंतीस गांवों से खरीदारी करने के लिए कजरा बाजार आते हैं। बाजार में महिलाओं की खासी भीड़ जमा रहती है,लेकिन दुर्भाग्यवश कजरा बाजार में म...