फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। तिलपत, सेहतपुर, पल्ला, सेक्टर-91 फेस-1 और भट्टा कॉलोनी जैसे रिहायशी इलाकों के लोग मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों अशोक तिवारी और मनोज पाठक ने बताया कि क्षेत्र में गंदगी फैली है, बीमारियां बढ़ रही हैं, जबकि सरकार टैक्स तो पूरा वसूलती है लेकिन सुविधाएं शून्य हैं। लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा गोद लिए क्षेत्र में भी हालात न सुधरने पर निराशा जताई है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से गंदगी हटाने और क्षेत्र को रहने लायक बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...