पटना, दिसम्बर 24 -- राज्य की 32 पुरानी और 18 नई पुलिस लाइनों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित होंगी। डीजीपी विनय कुमार ने इन सभी पुलिस लाइनों को 14 मानकों पर परखते हुए मिलने वाली कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी आईजी, डीआईजी और एसपी से 31 दिसंबर तक रिपोर्ट तलब की गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, क्षेत्रीय पदाधिकारी पुलिस लाइन की कमियों को रेखांकित करते अपनी रिपोर्ट एडीजी (आधुनिकीकरण) को सौंपेंगे। जिलों से रिपोर्ट आने के बाद मुख्यालय स्तर पर समेकित रिपोर्ट तैयार होगी। इसी आधार पर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर मुख्यालय के स्तर से कमियों को दूर करने की कवायद शुरू होगी। मुख्यालय के मुताबिक राज्य में पिछले कुछ वर्षों के दौरान बनी 18 नई पुलिस लाइनों में तकरीबन निर्धारित मानक के अनुरूप ...