लखनऊ, फरवरी 13 -- मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद के कनार गांव में नवनिर्मित शिवालय में मूर्तियों की स्थापना से पूर्व गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्रों से सुसज्जित व्रती महिलाओं ने सुबह मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली। हर -हर महादेव के जयकारे लगाते हुए गांव में भ्रमण किया। मंदिर व्यवस्था से जुड़े लोगों ने बताया कि पंडित कृपाशंकर द्विवेदी की अगुवाई में पांच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा लगातार चल रहे मन्त्रोच्चार के बीच शुक्रवार को भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय के साथ नंदी महाराज की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...