जौनपुर, दिसम्बर 1 -- जौनपुर, संवाददाता बरसठी थाना क्षेत्र के धनापुर गांव में सरकारी जमीन पर अम्बेडकर मूर्ति की स्थापना न हो सके, इसके लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। गांव के लोग मूर्ति न रख सके इसके लिए वहां पर दो पुलिस कर्मियों को निगरानी रखने के लिए लगाया गया है। रविवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ बीआर अम्बेडकर महासम्मेलन आयोजित कर मूर्ति रखने की योजना थी, लेकिन पुलिस को जानकारी लग जाने के बाद ग्रामीणों के मंसूबे पर पानी फिर गया।मौके पर चार सीओ व आधा दर्जन थाने के भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँच गयी। पुलिस की सक्रियता के चलते नई मूर्ति की स्थापना नही हो सकी। पुलिस ने गांव के 19 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए उन्हें नोटिस दिया था। इंस्पेक्टर क्राइम मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एहतिया...