मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- साहेबगंज। ईशा छपरा पुल के नजदीक बुधवार की शाम सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली बाया नदी में पलट गई। हालांकि, सवार सभी बाल-बाल बच गए। एसयूसीआई नेता यादव लाल पटेल ने बताया कि बच्चे प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे। इसी दौरान एक बंदर ने बच्चों पर हमला कर दिया, जिस कारण अफरा-तफरी मच गई। बच्चे ट्रॉली से कूद गए। बंदर को अपने तरफ बढ़ता देख चालक भी ट्रैक्टर से कूद गया। उसके बाद मूर्ति, डीजे सेट और ट्रॉली समेत ट्रैक्टर नदी में पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...