लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- मढ़िया घाट। मां दुर्गा नवरात्रि व्रत समापन के बाद मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा पवित्र पावन स्थल मढ़िया घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नवरात्रि संपन्न होने के बाद मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन को लेकर उप जिलाधिकारी मितौली मधुसूदन गुप्ता, तहसीलदार मितौली दिनेश कुमार व नायब तहसीलदार मितौली शेखर मिश्रा के साथ-साथ गोमती नदी के किनारे बने घाट आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस बाबत उप जिलाधिकारी मितौली का कहना है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान रास्तों, घाट इत्यादि का निरीक्षण किया गया है। घाट के आसपास मौजूद लोगों से भी विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गयी है। विसर्जन के दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाएं इसका विशेष ध्यान रखा...