गोपालगंज, जनवरी 31 -- विजयीपुर, एक संवाददाता। विगत 25 जनवरी को विजयीपुर थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन कर घर लौट रहे एक युवक के साथ मारपीट कर सोने की चेन छीन ली गई। मामले में पीड़ित युवक रोहित चौहान ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार रोहित चौहान मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर घर लौट रहा था। इसी दौरान नोना पाकड़ गांव के सरेह में पहले से घात लगाए बैठे सात-आठ लोगों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मारपीट में हाथ टूट गया। इसके बाद हमलावरों ने उसके गले से करीब 70 हजार रुपए मूल्य की सोने की चेन छीन ली। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...