आरा, मई 27 -- पीरो। पुलिस ने हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार के नेतृत्व में नारायणपुर में छापेमारी कर मूर्ति चोरी के मामले में फरार चल रहे आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सघन पूछताछ के बाद आकाश कुमार को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार नारायणपुर गांव में नवनिर्मित मंदिर में से घंटी और मूर्ति की चोरी कर ली गयी थी। मंदिर के कर्ताधर्ता मुन्ना सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस तत्परता से आकाश की तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...