प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- रानीगंज। हनुमानजी के मंदिर में लगी मूर्ति से चांदी की आंख चुराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रानीगंज कस्बे में पट्टी मार्ग पर स्थित हनुमानजी के मंदिर पर एक माह पूर्व चोरों ने मूर्ति से चांदी की आंख चोरी कर ली थी। एसआई राज नारायण यादव ने बताया कि चांदी की आंख और मुकुट चुराकर खुशहालगढ़ गांव निवासी 40 वर्षीय विजय कुमार उर्फ विपिन गौतम फरार चल रहा था। शनिवार सुबह पुलिस ने सवैया गांव के पास उसे चांदी की आंख के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसने चोरी की घटना कबूल की है और उसकी निशानदेही पर चांदी की आंख बरामद हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...