बरेली, फरवरी 25 -- अभूपूरा उर्फ जोखनपुर के प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर शिव परिवार की स्थापना की जाएगी। रविवार से मंदिर परिसर में पूजन कार्यक्रम चल रहा है। मंगलवार को शिव परिवार की मूर्तियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर स्थापित कर ग्रामीणों ने सहोड़ा, बंगाली कॉलोनी, बसई, भुड़ासीआदि गांवों में बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने अबीर-गुलाल लगाया। कार्यक्रम में निर्मला गंगवार, रामपाल गंगवार, महेन्द्र पाल गंगवार, नवीन गंगवार प्रवीण गंगवार शुभम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...