वाराणसी, जनवरी 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं ललित कला विभाग काशी विद्यापीठ की तरफ से आयोजित 10 दिवसीय अखिल भारतीय मूर्तिकला शिविर में शुक्रवार को अंतिम दिन कलाकारों ने अपनी बनाई मूर्तियों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एके त्यागी ने कहा कि कला मन की अभिव्यक्ति है, जिसे शब्दों में नहीं कहा जा सकता, उसे कलाकार रेखा, रंग, आकृति और पत्थरों के माध्यम से व्यक्त करता है। विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने कहा कि शिविर में निर्मित मूर्तियां आगंतुकों और छात्रों को प्रेरित करेंगी। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने कहा कि मूर्तियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, मानो कलाकारों ने पत्थरों में प्राण डाल दिए हों। शिविर में डॉ. ...