फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- फरीदाबाद। 27वें रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट नाइट कप के मुकाबले में मूनलाइट पैंथर ने फोर्स क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया। 20 ओवर के मुकाबले में फोर्स क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। अमित लाठर ने 32 और अंकुश शर्मा ने 25 रन बनाए। मूनलाइट पैंथर की ओर से अरुण कुमार ने तीन, विवेक सिंह ने दो और कृपाल सिंह व मनीष ढंग ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मूनलाइट पैंथर की टीम ने 16.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल की। रजत सरदाना ने 56 और सुमित यादव ने 22 रन बनाए। फोर्स क्रिकेट क्लब की ओर से अमित गांधी और नीतीश ने एक-एक विकेट हासिल किया। रजत सरदाना को मैन ऑफ द मैच और अमित लाठर को फाइटर ऑफ द मैच अमित लाठर घोषित किया गया। --- एक जनवरी से रहेगा शीतक...