नई दिल्ली, मार्च 6 -- आलिया भट्ट को एडीएचडी और एंजायटी की दिक्कत है। उन्होंने बताया कि लाइफ में कई बार उन्हें मुश्किल दिनों का सामना करना पड़ता है और जब वह काफी लोग फील करती हैं तो तब वह दूसरों के घर में झांकती हैं। वह देखती हैं कि लोगों की लाइफ में क्या हो रहा है और इससे उन्हें काफी मदद मिलती है। बताते हैं आपको ऐसा करके क्या फील करती हैं आलिया।जब होता है बुरा दिन क्या करती हैं आलिया ने जय शेट्टी के पॉडकास्ट में कहा, 'कई बार जब मैं मेरा दिन अच्छा नहीं होता तो मैं अपनी छोटी बालकनी पर जाती हूं। वो काफी छोटी है जैसे फायर एग्जिट होता है और वहां जाकर खड़ी हो जाती हूं।'दूसरों के घर में देखकर क्या करती हैं आलिया ने बताया कि उनके घर के पास के घर काफी करीब हैं और इसी वजह से वह दूसरों के घर में झांक लेती हैं। वह बोलीं, 'मैं दूसरों के घर में देखती ह...