मेरठ, जुलाई 19 -- मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (मूटा) का तीन अगस्त को मेरठ कॉलेज में प्रस्तावित चुनाव का बिगुल बज गया है। शुक्रवार को सीसीएसयू कैंपस स्थित गेस्ट हाउस में लोकतांत्रिक शिक्षक मंच (डीटीएफ) ने सभी पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। छह पदों पर 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे। जल्द अन्य पैनल भी घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि सभी पैनल एकीकृत मूटा के लिए ही होंगे। डीटीएफ नियमित रूप से शिक्षक राजनीति में एकजुटता के लिए काम करेगा। डीटीएफ के संयोजक मंडल से प्रो. प्रवीण दुबलिश, प्रो. हरिशंकर राय, डॉ. स्नेहवीर पुंडीर, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. नितिन त्यागी एवं डॉ. विजय उमराव ने संयुक्त रूप से विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर एनएएस कॉलेज से डॉ.अजेंद्र शर्मा, महामंत्री पर मेरठ कॉलेज से डॉ.कौशल प्रताप सिंह चुनाव...