प्रयागराज, अप्रैल 26 -- प्रयागराज। रोटरी मिडटाउन की ओर से शुक्रवार को जार्ज टाउन स्थित मूक बधिर विद्यालय में कराटे की कार्यशाला आयोजित की गयी। इस मौके पर रेड बेल्ट अकादमी की प्रमुख स्मृति शांगलू ने और उनकी टीम ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के बाद हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। अध्यक्ष राधा सक्सेना, सचिव नीरज चुग, अभिषेक सिंह, सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, शिव शंकर सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...