कटिहार, मई 15 -- बारसोई। बारसोई थाना क्षेत्र में मूक-बधिर युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शिकायत पर बारसोई थाने की पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही बारसोई पुलिस तत्परता दिखाते हुए सब इंस्पेक्टर जेवा नियाज़ से मामले की अनुसंधान में जुट गई तथा घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच शुरू की है। जांच में पुष्टि होते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर बारसोई थाना में मुक़दमा दर्ज गई थीं तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। घटना 10 मई की बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...