झांसी, नवम्बर 18 -- बीएचईएल सिमरावारी, झांसी की निवासी 3 साल 6 माह की मासूम मानवी प्रजापति, जन्म से मूकबधिर है। वह सुन, बोल नहीं पाती। वहीं परिवार भी बेहद गरीब है। उासके पिता पिता मजदूरी करते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित सल्य चिकित्सा योजना के अंतर्गत मानवी की सर्जरी के लिए 6 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है। अनुदान राशि स्वीकृत होते ही परिजन खुश हो गए। उनके बेटी के इलाज के लिए कानपुर रवाना किया गया है। यह महत्वपूर्ण अनुदान संस्कार संरक्षण समिति के निरंतर प्रयासों एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, झांसी के दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के.पी. सिंह के विशेष सहयोग से संभव हो पाया है। मानवी का ऑपरेशन कानपुर के मल्होत्रा ईएनटी हॉस्पिटल में किया जाएगा। संस्कार संरक्षण समिति की प्रतिनिधि मंडल ने मानवी एवं उनके पर...