रामपुर, मई 17 -- सैफनी में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ हुई दरिंदगी की घटना के मामले की विवेचना पूरी हो गई है। इस प्रकरण में विवेचक की ओर से चार्जशीट तीस दिन में दाखिल की गई। सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मानसिक रूप से कमजोर दलित किशोरी के घर से गायब होने पर परिजनों ने गांव में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का अनाउंसमेंट भी करवाया था। लेकिन, वह वापस नहीं आई। इस बीच सुबह गांव का एक ग्रामीण खेतों की तरफ गया तो उसने किशोरी को खेत में पड़ा देखा था। परिजनों के अनुसार किशोरी अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। बाद में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस समय जिला कारागार में बंद है। वहीं, पुलिस ने आरोपी और पीड़िता के सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। पुलिस ने क...