हल्द्वानी, अगस्त 17 -- हल्द्वानी। कुमाऊं मूक बधिर कल्याण सोसाइटी ने जगदंबा नगर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, नैनीताल, रामनगर, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर सहित विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में मूक बधिरजन शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष हेमंत नेगी और संचालन महामंत्री पवन बालसुनी ने की। कार्यक्रम में संदीप अरोड़ा और उमेश ग्रोवर को सम्मानित किया गया। आयोजन में सोसाइटी पदाधिकारी सुरेंद्र मुंजाल, मनीष नारंग, लक्ष्मण सिंह, पीयूष मेनकानी सहित टीम ने व्यवस्थाओं में योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...